इंडिया की वंडर गर्ल

Image courtsey:dainik bhaskar

किसी लड़की की 13 साल उम्र उसके बचपन को जीने की होती है लेकिन हरियाणा में एक ऐसी बच्ची है जो  13 साल की उम्र में काफी चौकाने वाला काम कर चुकी हैं।हम बात कर रहे है हरियाणा के समालखा के मालपुर गांव में रहने वाली जाह्नवी पवार की ।जान्हवी ने महज 13 साल में 12 वीं क्लास पास कर लिया हैं और इतनी कम उम्र में इसने हिंदी, हरियाणवी,  ब्रिटिश,अमेरिकन,फ्रेंच,जापानी,कैनेडियन,अरबी,ऑस्ट्रेलियन और पोरस इत्यादि भाषाएं सीख रखी हैं।जाह्नवी टीवी एंकर की तरह न्यूज़ भी पढ़ लेती है वो चाहे अमेरिकन हो या ब्रिटिश ।9साल की उम्र में अमेरिकन और ब्रिटिश भाषा सीख ली थी। 

Courtesy: youtubeजान्हवी के पिता ब्रजमोहन पावर  प्राइमरी स्कूल  में शिक्षक हैं वो कहते है कि मेरी बेटी को महज 1 साल में ही हर चीज़ को जाने व समझने की इच्छा बहुत थी वह मुझसे हर समय सवाल पूछती रहती थी उसके इसी उत्साह को देखर मैंने उसे हर जवाब इंग्लिश में देना शुरू कर दिया ।जाह्नवी उस शब्द को रोज याद करती और धीरे- धीरे वह शब्द एक  वाक्य बन गया और वो इंग्लिश बोलना सीख गई। बीबीसी न्यूज़ और इंटरनेट पर वीडियो देख -देखकर  उसने एक्सेंट सीख लिया ।अब वह काफी स्कूल और आईएएस ट्रेनिंग एकेडमी में स्पीच देती हैं। 

courtesy: youtube

Courtesy: google हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिली जाह्नवी

जाह्नवी का सपना है कि वो बीबीसी या  सीएनएन  न्यूज़ चैनल में एक एंकर बने लेकिन उसके मम्मी -पापा चाहते है कि वो एक आईएएस बने इसलिए वह इस साल आईएएस का परीक्षा देगी और सुपर 30 क्लासेस में IIT-JEE  की भी तैयारी करना चाहती हैं।  जान्हवी को इंग्लिश गाने  सुना और गाना भी पसंद हैं ।

# janhavi panwar # manohar lal khattar # brajmohan panwar # BBC news channel # CNN news channel # IAS officer # IIT-JEE # haryana # smalkha # malpur  # panipat # india’s wonder girl

Advertisements Share this:
Like this:Like Loading... Related